24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर से दरभंगा जा रही कंटेनर से 396 कार्टून विदेशी शराब बरामद, वैशाली के दो कारोबारी गिरफ्तार

इंपीरियल ब्लू के 70 कार्टून थे. जिसके प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल थे.

बरियारपुर शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर से बड़ी मात्रा में शराब की ढुलाई कर रहे हैं. सोमवार की देर रात बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. जबकि शराब कारोबार में संलिप्त दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुंगेर के रास्ते दरभंगा ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही रात्रि में बरियारपुर रेलवे ब्रिज पर गहन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान खड़गपुर की ओर से आ रही एक नारंगी रंग के कंटेनर डब्लूबी15बी-4515 को जांच के लिए के लिए रोका गया. जब कंटेनर को खोला गया गया तो उससे कार्टून में पैक विभिन्न ब्रांडों की शराब पायी गयी. कंटेनर में ऑफिसर च्वाईस क्लासिक के 396 कार्टून बरामद हुए. प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल के 12 बोतल थे. इंपीरियल ब्लू के 70 कार्टून थे. जिसके प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल थे. जबकि इंपीरियल ब्लू के 30 कार्टून में प्रति कार्टून 180 एमएल के 48 बोतल थे. यानी कुल 7872 शराब की बाेतलें बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 4453 लीटर है. वहीं कंटेनर लेकर जा रहे वैशाली जिले के रामपुर होरिल थाना बेलसर के कुंदन सिंह एवं पकौली थाना बिधुपुर के डब्लू कमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel