मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 9 जुलाई से दोबारा पोर्टल खोला गया है. इसमें विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिये आवेदन करने से वंचित रह गये है. वैसे विद्यार्थी 12 जुलाई शनिवार तक स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 40,377 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 34,307, विज्ञान संकाय में 5,684 तथा वाणिज्य संकाय में 386 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
————————-
आज से होगी स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा शनिवार से आरंभ कर रहा है. उक्त सत्र में ऑनर्स विषय की परीक्षा 12 एवं 14 जुलाई को होगी. जबकि सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा 15 से 22 जुलाई के बीच होगी. जिसमें दोनों परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां एमयू के 34 कॉलेजों के लगभग 800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
———स्नातक पार्ट-1 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज
मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया है. इसके लिये शुक्रवार से दो दिनों के लिये पोर्टल खोला गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 11 और 12 जुलाई को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है