27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा में 48 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अब शनिवार को दसवें दिन की परीक्षा एक पाली में होगी.

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 जुलाई से दो केंद्रों पर हो रही है. जिसके नौवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पाली में हुयी. जिसमें कुल 2,326 परीक्षार्थियों में 2,278 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के प्रथम पाली में ग्रुप-ए के विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, कॉमर्स, भौतिकी तथा जंतुविज्ञान, ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शनशास्त्र के एईसी-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 852 परीक्षार्थियों में 828 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-सी के विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा समाजशास्त्र के एईसी-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1,474 परीक्षार्थियों में 1,450 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अब शनिवार को दसवें दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एईसी-1 के डायरेक्टिव एंड रिस्क मैनेजमेंट एंड यौगिक साइंस की परीक्षा होगी.

स्नातक पार्ट-2 ऑनर्स परीक्षा के दूसरे दिन 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 31 जुलाई से पांच केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके दूसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को एक पाली में हुयी. जिसमें ग्रुप-ए में शामिल विषय रसायनशास्त्र के पेपर-2 सी की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 36 परीक्षार्थियों में 29 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब ऑनर्स विषय के अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में होगी. जिसमें पहली पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय खाता एवं वित्त, वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, गणित, संगीत, भौतिकी, मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान तथा हिंदी के पेपर-3 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल एआईएच एंड कल्चर, बांग्ला, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, आईआरपीएम, पाली, राजनीति विज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र तथा दर्शनशास्त्र विषय के पेपर-3 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel