जमालपुर. जमालपुर से साहिबगंज जाने वाली 53416 डाउन पैसेंजर ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से लगभग पौने दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. बताया गया कि इस ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय प्रातः 7:00 बजे है, परंतु यह ट्रेन 08:46 बजे जमालपुर से भागलपुर के लिए रवाना हो पाई. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य में विलंब होने के कारण ट्रेन लेट से प्लेटफार्म पर प्लेस किया गया था. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस सिलसिले में 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर 7:38 बजे जमालपुर पहुंची. 03442 डाउन जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल अपने निर्धारित समय प्रातः 5:10 बजे के बजाय 6:24 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पाई.
तीसरी सोमवारी को लेकर ट्रेनों में दिखी कांवरियों की
भीड़
जमालपुर. सावन माह के तीसरे सोमवारी को लेकर रविवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों की भीड़ बनी रही. बेगूसराय खगड़िया जिला से जमालपुर पहुंचे दर्जनों कांवरियों ने बताया कि वे लोग रविवार की शाम तक सुल्तानगंज पहुंच जाएंगे. सोमवार को जल भरकर कांवड़ यात्रा शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार या शुक्रवार तक वे लोग अपने आराध्य भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे. इस दौरान कई महिला कांवरिया भी थी. दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल तथा 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. इधर लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात्रि तक सुल्तानगंज पहुंचने वाले कांवरियों की भीड़ लंबी दूरी की ट्रेनों में बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है