पूरबसराय के हाजिसुजान की घटना, गर्मी की छुट्टी पर बेटी के पास गयी थी शिक्षिका
मुंगेर.
पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजिसुजान में चोरों ने एक बंद घर में हाथ साफ कर लिया. चोरों ने मकान मालकिन शिक्षिका भावना कुमारी एवं उसके किरायेदार का 55 हजार रुपये नगद व पांच लाख से अधिक मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी कर ली. पड़ोसी की सूचना पर पहुंची मकान मालिकन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित सूचना दी. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चोरों की खोज शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शिक्षिका भावना कुमारी का घर हाजिसुजान में है. जो वर्तमान समय में बांका जिला में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है. उसके घर के प्रथम तल पर कन्हैया कुमार किरायेदार के रूप में रहते है. जिसकी पत्नी मुंगेर जिले में शिक्षिका है. गर्मी छुट्टी के दौरान किरायेदार एक जून को अपने घर चले गये. जबकि 2 जून को मकान मालकिन भी अपने बेटी के पास पूर्णिया चली गयी. मकान में ताला बंद था. 7 जून की शाम पड़ोसी ने घर में चोरी होने की सूचना भावना को दी. जब वह घर पहुंची तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. जबकि घर के अंदर मेरे व किरायेदार के कमरों का भी ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर बॉक्स पलंग व आलमीरा का समान इधर-उधर बिखरा पकड़ा था. जबकि भावना ने अपने आलमीरा के टूटे लॉकर का निरीक्षण किया तो उससे 40 हजार नगद , 10 ग्राम सोने का चैन, 6 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 20 ग्राम का सोने का हाथ कंगन गायब मिला. किरायेदार द्वारा उसे बताया कि उनका नगद 15 हजार, 10 ग्राम का सोने चैन, 4 ग्राम का सोने का कान की बाली गायब था. पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरों का पता किया जा रहा है, शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है