मुंगेर . केंद्रीय चयन पर्षद के बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण महौल में हुई. जिसमें कुल 4,311 परीक्षार्थियों में 3,572 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 739 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इसको लेकर सुबह से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंचनी आरंभ हो गयी थी. पर्षद के गाइडलाइन के अनुसार सुबह 9.30 बजे से केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. जहां प्रवेश के दौरान उपस्थित स्टेटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक के समक्ष पुलिस बल द्वारा गहन जांच की गयी. जबकि महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिये प्रत्येक केंद्र पर महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा मध्याह्न 12 बजे आरंभ हुई. जिसमें कुल 4,311 परीक्षार्थियों में 3,572 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. जबकि 739 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक द्वारा भी परीक्षार्थियों की जांच की गयी. जबकि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार सभी केंद्रों का भ्रमण करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है