2 अगस्त से 1 सितंबर तक मतदाता कर सकते हैं दावा आपत्ति, 30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
मुंगेरमतदाता सूची सत्यापन के लिए चलाये गये विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के रिविजन उपरांत 1 अगस्त शुक्रवार को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. जिसमें मुंगेर जिले के तीन विधानसभा में कुछ 74 हजार 927 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कट गयाे हैं. 1 अगस्त से 1 सितंबर तक ऐसे पात्र जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल नहीं है वह दावा आपत्ति कर सकते हैं.
मुंगेर जिले में घटे 74,927 वोटर, बढ गये 174 मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकरण ने शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की. उन्होंने तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है उसकी सूची, बीएलए-2 का घोषणा पत्र, प्रारूप मतदाता सूची के हार्ड काॅपी एवं साॅफ्ट काॅपी तथा युक्तिकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की अंतिम प्रकाशन की सूची अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि जिले में पहले 10 लाख 50 हजार 149 मतदाता था. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत जिले के तीनों विधानसभा मे मात्र 9 लाख 75 हजार 222 मतदाता बच गये. कुल 74 हजार 927 मतदाताओं का नाम कट गया है. तीनों विधानसभा की बात करें तो पहले 5 लाख 57 हजार 804 पुरुष व 4 लाख 92 हजार 304 महिला मतदाता थी. अब तीनों विधानसभा में पुरुष मतदाताओं के 37 हजार 710 नाम कटने के बाद अब 5,20,094 पुरुष और महिला मतदाताओं के 37 हजार 214 नाम कटने के बाद अब 4,55,090 महिला मतदाताओं की संख्या रह गयी है. जबकि युक्तिकरण के उपरांत जिले में 174 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 164-तारापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 412 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 171794, महिला मतदाताओं की संख्या 148760 जबकि थर्ड जेंडर के 9 कुल 320563 मतदाता हैं. उसी प्रकार 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 404 बूथों में 176751 पुरूष मतदाता, 156711 महिला मतदाता तथा 18 थर्ड जेंडर सहित कुल 333480 मतदाता हैं. जबकि 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 392 बूथों में 171549 पुरूष मतदाता, 149619 महिला मतदाता तथा 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 321179 मतदाता हैं. इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1208 बूथों में 520094 पुरूष मतदाता, 455090 महिला मतदाता, 38 थर्ड जेंडर सहित कुल 975222 मतदाता हैं. विदित हो कि तारापुर में पहले 341 बुथ थे जो बढ़ कर अब 412 हो गये है. इसी प्रकार मुंगेर में पूर्व में 347 बुथ थे जो बढ़ कर 404 और जमालपुर विधानसभा में पूर्व में 346 बूथ थे जो बढ़ कर अब 392 हो गये है.
1 अगस्त से 1 सितंबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया की अर्हता तिथि 1.7.2025 के आधार पर दिनांक 1.8.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन करें. प्रारूप निर्वाचक सूची के गहन निरीक्षण के पश्चात यदि किसी योग्य/पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्ररूप-6 के साथ घोषणा पत्र एनेक्सर-डी एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन जमा कराने में सहयोग करें. दावा आपत्ति के लिए 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्धारित किया गया. इसके लिए सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा निर्वाचकों से दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. जबकि 2 अगस्त से 1 सितंबर तक विशेष कैंप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा शहरी निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दावा आपत्ति जमा लिया जायेगा. ताकि किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में न छूटें. साथ ही अयोग्य व अपात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची से हटाने के संबंध में आक्षेप प्रारूप-7 में दाखिल किया जा सकता है. संशोधन व स्थानांतरण के लिए प्रारूप-8 में आवेदन करने के लिए संबंधित निर्वाचकों को प्रेरित किया जाय. राज्य के बाहर से बिहार राज्य में स्थानांतरण के मामले में आवेदक को प्रारूप-8 के साथ घोषणा पत्र भी समर्पित करना आवश्यक होगा. प्राप्त दावा आपत्ति का 25 सितंबर 2025 तक निष्पादन किया जायेगा और निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है