24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, जगह-जगह धार्मिक आयोजन

पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला

हवेली खड़गपुर/ तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज.

पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालु हर-हर महादेव एवं ऊॅं नम: शिवाय व हर-हर महादेव का जाप करते हुए शिवालय पहुंचे और गंगा जल, बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद से बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान जिले के विभिन्न शिवालयों के साथ क्षेत्रों में भक्तिमय का माहौल बना रहा. वहीं देर शाम शिवालयों में हुए भजन कार्यक्रम से माहौल पुलकित नजर आया.

जलाभिषेक कर भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

हवेली खड़गपुर.

पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर खड़गपुर के ऐतिहासिक व धार्मिक शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की आस्था का सैलाब जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ा. नगर के पंचबदन शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखे. हर-हर महादेव के मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर, लोहची, बहिरा, अग्रहन, शामपुर, बागेश्वरी, मंझगांय, लडुई, खंडबिहारी, धपरी, लक्ष्मीपुर, झील स्थित शिवालय, ब्लॉक शिव मंदिर, थाना शिवालय, राजगंज, केशरवानी ठाकुरबाड़ी सहित अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति से ओतप्रोत होकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया. पंचबदन शिव मंदिर के पुजारी सुधीर बाबा, करण बाबा, विकास बाबा सहित अन्य पुजारीगण वैदिक मंत्रोच्चारण कर शिवभक्तों को पूजन संकल्प करा रहे थे.

हर-हर महादेव के जयकारे से माहौल भक्तिमय

तारापुर.

सावन की पहली सोमवारी पर तारापुर के विभिन्न शिवालयों में भक्ति की ऐसी अद्भुत छटा बिखरी कि पूरा क्षेत्र पूरी तरह धार्मिक आस्था में सराबोर हो उठा. सुबह होते ही हर गली-मोहल्ले से हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजने लगे और भक्तों का जनसैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा. व्रतधारी श्रद्धालु पावन गंगाजल, दूध, घी, चंदन, बेलपत्र, भांग-धतूरा, अक्षत और पुष्प से भगवान शिव का अभिषेक कर परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. अनुमंडल के प्रमुख शिवालयों तारेश्वर नाथ महादेव मंदिर उल्टा स्थान, बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव, बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर माधोडीह, शिव मंदिर बेलबिहमा, देवगांव तथा धौनी ठाकुरबाड़ी सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से लगातार गूंजता रहा. कई श्रद्धालु परंपरानुसार सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर शिवालय पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वहीं बड़ी संख्या में भक्तों ने सोमवारी व्रत रखकर शिव की उपासना की. पूरे दिन शिवालयों में घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के बीच शिवभक्ति का माहौल बना रहा.

संग्रामपुर.

पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवभक्त शिवालयों में पहुंचे और हर-हर महादेव एवं उॅं नम: शिवाय के महामंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. प्रखंड के बेलहरणी नदी तट पर स्थित लक्ष्मीपुर गांव का प्राचीन शिव मंदिर, संग्रामपुर बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिवालय और बढोनिया स्थित सिरैयानाथ महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान का दौर चलता रहा. सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को दूध, दही, शहद, बेलपत्र, पुष्प और फल अर्पित कर जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी.

असरगंज.

सावन माह की प हली सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से शाम तक महिलाओं एवं युवतियों की भीड़ लगी रही. क्षेत्र के बाबा हाथीनाथ मंदिर असरगंज बाजार, बाबा फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर लदौआ मोड़, ब्रह्मंभाकुरनाथ मंदिर बदरखा, बाबा मनसकामना नाथ मंदिर नारायणपुर, कर्पूरानाथ महादेव मंदिर कमरांय, सौम्या नाथ महादेव मंदिर, ढोल पहाड़ी शिव मंदिर सहित अन्य वालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं की. सुबह से शाम तक शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारे लगते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel