तारापुर तारापुर के मोहनगंज एवं धौनी के बीच चौरा नदी पर बना पुल लगातार हादसों का गवाह बनता जा रहा है. मंगलवार की देर रात एक बार फिर इस पुल पर बडा हादसा टल गया. देवघर की ओर से सुलतानगंज की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक चार पहिया वाहन धौनी बजरंग बली मंदिर के समीप बने ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी. बताया जाता है कि चार पहिया वाहन बीआर10एएन-3572 देवघर से सुल्तानगंज जा रही थी. इसी दौरान धौनी बजरंग बली मंदिर के समीप बने ब्रेकर से टकरा गया और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वाहन चौरा नदी पुल में जा गिरी. वाहन पर चालक समेत पांच लोग सवार थे. इस घटना में बड़ा हादसा नहीं हुआ, बल्कि सभी को मामूली चोंट आयी. वहीं सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस चौरा नदी पुल पहुंची, तब तक वाहन पर सवार सभी लोग फरार हो चुके थे. पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले दो महीनों में चौरा नदी पुल पर आधे दर्जन घटनाएं हो चुकी है. बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पुल की जर्जर रेलिंग और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते यहां वाहन गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आगामी श्रावणी मेला में पुल के किनारे चमकीला लोहे का गार्डर लगाने की मांग उठी थी. बावजूद अबतक गार्डर नहीं लगाया है. अब तीन दिनों बाद श्रावणी मेला प्रारंभ होगा और वाहनों का परिचालन और बढेगा. ऐसे में बड़ी दुर्घटना से इनका नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है