घोड़ाखुर स्थित झरना में चिकना पत्थर होने के कारण पैर फिसला, परिजनों में कोहराम
हवेली खड़गपुर.
प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाखुर स्थित झरना में स्नान के दौरान सोमवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद उनके माता-पिता बेसुध हो गये और घर के अन्य सदस्य दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गोबड्डा पंचायत के टांडी गांव निवासी मनोहर बिंद का 13 वर्षीय पुत्र प्रेम सागर अपने दोस्तों के साथ घोड़ाखुर स्थित झरना में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह झरना के ऊपर चढ़ने लगा. चिकना पत्थर होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से प्रेम को गहरे पानी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. अन्य परिजन सभी मृतक के परिजनों का ढांढस बढ़ाने में लग गये. बताया गया कि मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं का छात्र था. मृतक के पिता मनोहर बिंद ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं किशोर की मौत की खबर सुनकर समाजसेवी मुकेश बिंद अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर किशोर की मौत की सूचना पर पहुंची शामपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है