जमालपुर. पटना से चलकर दुमका को जाने वाली 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में बुधवार को एक गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म दिया. शिशु के जन्म लेते ही यात्रियों में चर्चा होने लगी और कुछ देर के लिए ट्रेन को जमालपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया. इसके बाद पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के चिकित्सक स्टेशन पहुंचे और महिला की स्थिति का जांच की. बताया गया कि मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना अंतर्गत महमदपुर फरदा निवासी चंदा कुमारी पटना से जनरल डब्बे में 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस से जमालपुर आ रही थी. तभी ट्रेन पर ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. उसने ट्रेन में ही शिशु को जन्म दिया. इसकी सूचना जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार को मिलते ही उसने पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल से संपर्क किया. एक चिकित्सक को स्टेशन पहुंचने की बात कही. इसके बाद डॉ दिनेश कुमार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पहुंचे. महिला के स्वास्थ्य की जांच की. जांच के क्रम में जच्चा-बच्चा दोनों सही सलामत थे. जिसके बाद चिकित्सक ने दोनों को घर भेज दिया. वहीं ट्रेन में शिशु के जन्म लेने पर चर्चा होती रही और परिजनों में खुशी छा गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है