मुंगेर मुफससिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में गुरुवार की रात खाना खा कर घर के आगे टहल रहे युवक को आपसी विवाद में पड़ोसी ने गोली मार दिया. गोली उसके पीठ में लगी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रहा है. बताया जाता है कि बाकरपुर निवासी मो. रज्जाक का 25 वर्षीय पुत्र मो. अशफाक खाना खा कर गुरुवार की रात घर के आगे टहल रहा था, तभी पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया. जब वह जान बचा कर घर की तरफ भागा तो उनलोगों ने गोली फायर करना शुरू कर दिया. जिसमें एक गोली अशफाक के पीठ में आकर लगी और वह घर के पास गिर गया. जब गोली के आवाज पर घर वाले निकले तो सभी भाग गये. परिजन उसे रात में ही उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इलाज कराने पहुंचे घायल के परिजनों ने गुरुवार की रात सदर अस्पताल में बताया कि उसके पड़ोसियों ने ही आपसी विवाद में अशफाक को गोली मार दिया. घायल के पिता ने बताया कि गोली मारने वाले पड़ोसी का नाम भी सदर अस्पताल जांच में पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस को बताया गया है. पिता ने बताया कि उसका घायल बेटा गुजरात में ट्रेलर चलाता है और शुक्रवार को उसकी ट्रेन थी. मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है