डंगरी नदी कीचड़ से पटा, बाइक चालकों को डायवर्सन से गुजरने में हो रही परेशानी फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 27. नदी के उफान के बीच गुजरते बाइक सवार प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर ——————————- गुरुवार की देर रात से हो रही बारिश से हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य पथ स्थित दोनों प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी में उफान आ गया है. जिससे एक बार फिर मार्ग में बना डायवर्सन पानी में डूब गया है और इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ गई है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो गंगटी नदी का उफान इसपर बने डायवर्सन को पूरी तरह डूबा देगा और खड़गपुर से तारापुर का सीधा संपर्क भंग हो जायेगा. शुक्रवार की शाम इस डायवर्सन पर नदी का पानी आने से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों के बीच अपनी बाइक या वाहनों को पार कराना पड़ा. फिलहाल डायवर्सन पर घुटनों तक पानी चढ़ गया है. दोनों ओर के लोग डायवर्सन को जल्द ही पार कर लेने की होड़ में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हालांकि इस डायवर्सन पर काफी मुश्किल से सिर्फ बाइक ही पार हो रही है. लेकिन इस अवसर का स्थानीय लोग भी फायदा उठा रहे हैं. इस डायवर्सन से बाइक को पार कराने के लिए पचास रुपए तक वसूल रहे हैं. इधर इसी मार्ग पर नगर के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन कीचड़ से पट गया है और पैदल राहगीरों के साथ ही बाइक चालकों की परेशानी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है