24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, सफर शुरू होने का रास्ता साफ

Airport News: मुंगेर हवाई अड्डे से बहुत ही जल्द 19 सीटों वाले छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू होगी.  रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत एयरपोर्ट विस्तारीकरण को राज्य सरकार और केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है.

Airport News: मुंगेर वासियों का हवाई जहाज से सफर करने का सपना बहुत जल्द साकार हो जाएगा. इसकी वजह है कि रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए भारतीय विमान प्रवर्तन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच हुए समझौता को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है.

आवंटित हो चुके हैं 25 करोड़

मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बाद ही सफियासराय हवाई अड्डा से 19 सीट वाले छोटे विमान बड़े शहरों के लिए उड़ान भरने लगेंगे. जिले में छोटे विमान की सेवा आरंभ होने के बाद जिले के लोग कम समय में बड़े शहरों का सफर तय कर सकेंगे. रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत मुंगेर हवाई अड्डा को छोटे विमान के लिए तैयार करने के लिए सरकार पहले ही 25 करोड़ रूपया आवंटित कर चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रनवे चौड़ा करने को सर्वे पूरा

बता दें कि रनवे को चौड़ा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की टीम एक महीना पहले ही सर्वे कर चुकी है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रनवे का विस्तारीकरण होगा. इसके लिए जरूरत के अनुसार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. हालांकि इससे संबंधित अब तक कोई विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. यहां हवाई अड्डा बनने से मुंगेर का औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यटक की आपार संभावना खुल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 29 जून को राजगीर में लोजपा का बहुजन भीम संकल्प समागम, विदेशी मेहमानों के भी…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel