24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के दौरान विवाद में आकाश की गोली मार हत्या

होली के दौरान विवाद में आकाश की गोली मार हत्या

मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा गांव में शनिवार की देर शाम होली के दौरान हुए विवाद में आकाश तांती की गोली मार हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना पर ईस्टकॉलोनी एवं नयारामनगर थाना पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रामनगर मोर्चा में शनिवार को होली मनायी जा रही थी. इस बीच गांव के मध्य विद्यालय रामनगर मोर्चा के समीप आकाश तांती का विवाद गांव के ही एक युवक से हो गया. जिस पर आक्रोशित युवक ने घर से पिस्तौल लेकर निकला और गांव में ही घर जा रहे आकाश तांती पर फायर कर दिया. गोली आकाश के पेट में लगी और वह वहीं पर गिर गया. मोटर साइकिल से घायल को उसके परिजन लेकर आशिकपुर जमालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. लेकिन कुछ ही मिनट में उसने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई बादल तांती ने बताया कि गांव में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. जिसे देखने के लिए उसका भाई आकाश तांती भी चला गया. तभी गांव के संतोष कुमार ने दूसरे के हाथ से पिस्तौल लेकर मेरे भाई को गोली मार दी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी शिवानी देवी, भाई बादल तांती व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि 10 वर्षीय बेटी और 9 वर्षीय बेटा भी लगातार रोये जा रही थी. रविवार को मृतक का पोस्टमार्ट सदर अस्पताल में कराया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि होली की सुबह से ही गांव में दो पक्षों में बीच विवाद चल रहा था. लोग दो गुटों में बंट गये थे. शाम में दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया. जिसमें आकाश तांती की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों की माने तो 8 अगस्त 2022 को रामनगर मोर्चा निवासी तुलसी तांती के पुत्र राकेश कुमार उर्फ रॉकी की हत्या हुई थी. जिसमें मृतक आकश तांती व उसके भाई तथा अन्य को नामजद किया गया था. जिसमें आकाश जेल भी गया था. यारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया शनिवार की देर शाम रामनगर मोर्चा मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस बीच एक पक्ष ने आकाश तांती नामक युवक के पेट में गोली मार दी. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. ईस्टकॉलोनी थाना पुलिस ने फर्द बयान लिया है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel