बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ही गुणवत्ताविहीन सड़क का निर्माण किया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. मामला प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ कार्यालय के सामने से होते हुए अंचल कार्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है, जो गुणवत्ताविहीन है. जबकि यह सड़क बिल्कुल दुरुस्त था, इसे बनाने की जरूरत भी नहीं थी. प्रखंड कार्यालय परिसर में किये गये पीसीसी सड़क की मोटाई मानक के अनुरूप नहीं है और न ही उपयोग होने वाले मेटेरियल का अनुपात सही डाला जा रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों के सामने इस प्रकार का सड़क निर्माण किया गया कि बारिश होते ही सड़क जीर्णशीर्ण हो जायेगा. गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण पर किसी अधिकारी ने रोक नहीं लगाया. अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. दबी जुबान में लोगों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि इस अवैध सड़क निर्माण का किसी योजना में चढ़ाकर प्रशासनिक स्वीकृति ले ली जायेगी और राशि का वारा न्यारा कर लिया जायेगा. इस बाबत बीडीओ श्वेता कुमारी का कहना है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई है. इस बात की जांच की जाएगी कि यह सड़क किस मद से बनाई जा रही है. दोषी पाए जाने पर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है