23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के आइसीयू में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर वृद्धा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मॉडल अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

मरीज के परिजनों ने वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर खाली होने और कंसंट्रेटर के नहीं चलने का लगाया आरोप

मुंगेर. मॉडल अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजन उग्र हो गये और आइसीयू वार्ड के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. आक्रोशित परिजनों ने ऑक्सीजन सिलिंडर को भी गिरा दिया. साथ ही आइसीयू वार्ड के बेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर खाली था, जबकि वहां रखा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी काम नहीं कर रहा था. इधर मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने सिविल सर्जन से भी इसकी शिकायत की है.

बताया गया कि शहर के गुलजार पोखर दारू गोदाम समीप के निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर मदन मोहन प्रसाद की 67 वर्षीय पत्नी रंजन सिन्हा को ब्रेन हैमरेज के बाद 29 जून को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे आइसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया गया. इस बीच बुधवार की सुबह 5.52 बजे उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद मृतक के परिजन वार्ड में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मृतक मरीज के पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे उसकी मां रंजन सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इस दौरान वहां बेड के समीप लगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद वार्ड में तैनात परिचारिका से ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग की, लेकिन स्टोर में रखा चार ऑक्सीजन सिलिंडर खाली था. सही समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी मां रंजना सिन्हा की मौत हो गयी. उसने आरोप लगाया कि वार्ड में परिचारिकाएं सही से ड्यूटी नहीं करती है. नाइट ड्यूटी में तैनात परिचारिका द्वारा कहा गया था कि सूई व स्लाइन आपको खुद मरीज को लगवाना होगा. जिस समय उसकी मां की हालत बिगड़ी, उस समय भी परिचारिका को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आयी. विदित हो कि आइसीयू वार्ड में अब भी पाइप लाइन से आक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो रही है.

मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से दिया गया ऑक्सीजन

आइसीयू वार्ड की प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि मरीज के परिजनों का आरोप पूरी तरह गलत है. महिला तीन दिन से आइसीयू वार्ड में भर्ती थी. मरीज की स्थिति पहले से गंभीर थी. उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुई है. उसने बताया कि मंगलवार की रात चार ऑक्सीजन सिलिंडर स्टॉक में था, जिसमें तीन की खपत हुई थी, जबकि एक भरा ऑक्सीजन सिलिंडर अबतक उपलब्ध है. वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी ठीक काम कर रहा है.

मामले की जानकारी नहीं है. इस संबंध में जानकारी ली जायेगी. साथ ही मरीज के मौत के कारण की भी जानकारी ली जायेगी.

डॉ रामप्रवेश प्रसाद, उपाधीक्षक, सदर अस्पतालB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel