मुंगेर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले कर्मचारियों ने शुक्रवार को किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर रोष दिवस मनाया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की ओर से लागू की जा रही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) व राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) का विरोध करते हुए अपना रोष प्रकट किया. एनएमओपीएस मुंगेर इकाई के रणधीर कुमार ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. संरक्षक हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार को अविलंब पुरानी पेंशन लागू करना ही होगा. क्योंकि यूपीएस को एनपीएस दोनों सरकारी सेवक के लिए पूरी तरह से असुरक्षित है. जिला सचिव मो रिज़वान उर रहमान ने कहा कि पुरानी पेंशन सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार है. यदि नेता चार-चार पेंशन ले सकते हैं तो शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशन देने में क्या दिक्कत है. वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को जब तक लागू नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेंगा. मौके पर सुधा चौधरी, अक्षय कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार पांडे , रामानंद शर्मा, सुधीर कुमार पांडे, निरंजन कुमार, अमृता कुमारी, मधु कुमारी, शिरोमणि देवी, अनिता कुमारी, शैमफूल देवी सहित अन्य शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है