मुंगेर सिंडिकेट बैठक के निर्णय के अनुसार मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने पीएचडी में नामांकन के समय अधिक आवेदन शुल्क जमा करने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त राशि वापस करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. जिसके तहत विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक अधिक आवेदन शुल्क जमा करने वाले विद्यार्थियों से राशि वापस लेने को लेकर आवेदन मांगा है. बता दें कि एमयू में पीएचडी में नामांकन के दौरान कुल 372 विद्यार्थियों ने अधिक आवेदन शुल्क जमा किया है. हलांकि इसमें पूर्व में केवल 47 विद्यार्थियों ने ही राशि वापस लेने को लेकर आवेदन किया है. जबकि विश्वविद्यालय ने अब शेष 325 विद्यार्थियों से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगा है. डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पैट-2023 में आवेदन प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा पहले सामान्य कोटि के लिये 3 हजार तथा आरक्षण कोटि के लिये 2,500 रूपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था. जिसे बाद में घटाकर सामान्य कोटि के लिये 1,500 तथा आरक्षण कोटि के लिये 1,300 रुपये किया गया. जिसे लेकर वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा आवेदन के समय अधिक राशि जमा की गयी है. वैसे विद्यार्थी अतिरिक्त राशि वापस लेने के लिये 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर के साथ बैंक पासबुक की छाया प्रति तथा पेमेंट स्लिप डीएसडब्लूय कार्यालय में जमा करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है