24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर अखाड़ा समिति के कलाकारों ने निकाला जुलूस, दिखाए हैरतंगेज कारनामे

मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातमी त्योहार मुहर्रम पर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शनिवार की सुबह नवमी का जुलूस निकाला और हैरतंगेज कारनामे दिखाये.

हवेली खड़गपुर. मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातमी त्योहार मुहर्रम पर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शनिवार की सुबह नवमी का जुलूस निकाला और हैरतंगेज कारनामे दिखाये. जुलूस विभिन्न मोहल्लों से निकलकर शहर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए हाट स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. इस दौरान नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर, या हसन या हुसैन के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा.

ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे-बूढ़े, जवान सभी ने पारंपरिक हथियारों से खूब करतब दिखाये. छोट-छोटे बच्चे भी तलवार और लाठियों के करतब दिखाकर लोगों की भरपूर वाहवाही बटोरी. जुलूस मुख्य रूप से रौशन नगर, शेख टोला, हयात नगर, मंसूर नगर, छोटी मस्जिद विषहरी स्थान, खाजेचक, बोखरा, तिलवरिया, दरियापुर जगहों से निकली. जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रही. मुख्य बाजार के पुरानी चौक और मानिक चौक के अलावा जगह-जगह पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जुलूस के दौरान शनिवार की सुबह लगभग पांच घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया गया कि रविवार की सुबह छह बजे और रात नौ बजे के लगभग मुहर्रम की दसवीं पर जुलूस निकाला जाएगा.

गाजे-बाजे के साथ निकला निशान जुलूस

असरगंज. मुहर्रम के नवमी को थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में शनिवार को गाजे-बाजे के साथ निशान जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विक्रमपुर, चरसा गोदाम, मासूमगंज, बिशनपुर, खरवा, भतेरी, गोरहो, मदारपुर, वनगामा एवं आशा जोरारी से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवाओं ने तरह-तरह के करतब दिखाए. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, सीओ उमेश शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, एसआइ राहुल कुमार, एएसआइ शंभू पासवान, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार सदलबल क्षेत्र में गश्ती करते रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न गांव के एक दर्जन अखाड़े को लाइसेंस दिया गया है. साथ ही जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel