मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार टीकारामपुर में शनिवार की रात कुछ मनचले युवकों ने घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले में पीड़ित छात्रा के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव के ही छह युवकों को नामजद किया गया. बताया गया कि गंगा पार टीकारामपुर पंचायत निवासी एक व्यक्ति खगड़िया के सैलून में नाई का काम करता है. उसकी पत्नी का खगड़िया के एक निजी अस्पताल में बच्चादानी और पथरी का ऑपरेशन हुआ था. वह अस्पताल में ही इलाजरत थी. उसकी सास, उसका 11 साल का बेटा व 13 साल की बेटी घर पर अकेली थी. बीती रात गांव के ही छह मनचले युवकों ने घर में घुसकर पिस्तौल की नोंक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन लड़की के साथ ही उसकी नानी व भाई ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ आते देख सभी छह युवक भाग निकला. परिजन पीड़िता के साथ मुफस्सिल थाना पहुंची व पुलिस को पूरी घटना बतायी. पीड़िता के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस लड़की का मेडिकल चेकअप भी सदर अस्पताल में कराया. लड़की आठवीं की छात्रा है. इस घटना के बाद नामजद अभियुक्तों व उसके परिजनों ने पीड़ित परिवार पर केश उठाने का दवाब बनाना शुरू कर दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छह युवकों को नामजद किया गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है