23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर निकला जागरूकता रथ

जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन व मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरन के लिए जागरूक करेगी.

मुंगेर मतदाता सूची सत्यापन को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को जागरूकता रथ निकला. जिसे समाहरणालय के समीप से हरी झंडी दिखा कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों सहित अन्य कर्मियों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक मतदाता इसे समझें और बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए अपने अपने गणना प्रपत्र को भर कर उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दें. इसी कड़ी में आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है, जो जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन व मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरन के लिए जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में 10 लाख 50 हजार मतदाता हैं, जिनका गणना प्रपत्र भरा जाना है. विगत 27 जून से प्रारंभ इस मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य काफी तेजी से पूर्ण किये जा रहे हैं और अब तक लगभग 4 लाख से अधिक गणना प्रपत्र भरकर अपलोड किया जा चुका है. शेष बचे गणना प्रपत्र को भी तीव्र गति से भरने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel