27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यस्थता ड्राईव को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया

मुंगेर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अलोक गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया. अध्यक्ष ने बताया कि मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर का आयोजन 90 दिनों के लिये किया जा रहा है. जो एक जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है. उन्होंने बताया कि तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों में लंबिता मामलों का निष्पादन मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा 90 दिन के मध्यस्थता ड्राइव शिविर में किया जाना है. इसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, घरेलु हिंसा वाद, चेक बाउंस मामला, वाणिज्यिक विवाद वाद, सेवा मामला वाद, आपराधिक सुलहनीय वाद, उपभोक्ता विवाद वाद, ऋण वसूली वाद, बंटवारा वाद, बेदखली वाद, भू-अर्जन वाद एवं अन्य उपयुक्त दीवानी वाद का निष्पादन किया जायेगा. इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन किया जाता है, इसलिये किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वादों के लोग अपने संबंधित वादों से निष्पादन को लेकर मध्यस्थता केंद्र एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर में प्रत्येक काय्र दिवस में कार्यालय से संपर्क कर निष्पादन कर सकते हैं. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन, उत्पाद द्वितीय विशेष न्यायाधीश नितेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ कुमारी विजिया शांति, संगीता कुमारी, वर्तिका, निष्ठा, अनामिका कुमारी, शक्तिमान भारती, हसमुद्दीन अंसारी, शशिशेखर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel