जमालपुर. स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद जमालपुर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. नगर परिषद परिसर से निकली रैली को उपमुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का उद्देश्य शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति आदत डालना और स्वच्छ जमालपुर का सपना साकार करना है. उपमुख्य पार्षद ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद प्रबंधन द्वारा अलग-अलग स्तर से साफ-सफाई करा रही है. परंतु जब तक शहर की सफाई को लेकर शहरवासी जागरूक नहीं होंगे तब तक स्वच्छ जमालपुर व स्वस्थ जमालपुर का सपना साकार नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही हर घर को हरा एवं नीला डस्टबिन मुहैया कराया गया है. इसके अतिरिक्त शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था भी की गई है. फिर भी शहरवासी घर के कचरे को नाली में बहा देते हैं तो कुछ लोग कचरे को बीच सड़क पर ही फेंक देते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. इसे लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है. स्वच्छता अधिकारी सोनम राज ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जायेगा. रैली अल्बर्ट रोड, एमसीएच मोड़, स्टेडियम रोड, केंद्रीय विद्यालय रोड होते हुए काली पहाड़ी पर स्थित ऊपरी नहर पहुंची. जहां रैली में शामिल लोगों ने श्रमदान कर साफ सफाई की. साथ ही अपने दैनिक जीवन में सफाई अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर वार्ड पार्षद, कर्मी, अधिकारी के साथ स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है