23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रश्न पत्र में प्रारूप परिचित की परीक्षा में बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

प्रश्न पत्र में प्रारूप परिचित की परीक्षा में बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हवेली खड़गपुर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद की ओर से बुधवार को गति निर्धारक कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के टेटियाबंबर और संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आगामी चयन परीक्षा में भागीदारी बढ़ाने को लेकर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया. इन दोनों प्रखंडों में विगत वर्षों में चयन परीक्षा के प्रति जागरूकता और जानकारी के अभाव के कारण अभ्यर्थियों की संख्या सबसे कम रही है. इसी उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान चलाकर अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि डीइओ के निर्देशन में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों और शिक्षकों के सहयोग से इस वर्ष भी निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाना है. विद्यार्थियों को छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा के स्वरूप और प्रश्न पत्र की प्रकृति से परिचित कराया गया. फार्म भरने की प्रक्रिया बताई गयी. वरिष्ठ शिक्षक केसी कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 100 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न का 1.25 अंक का होता है. प्रश्न पत्र में भाषा के 20, गणित के 20 और मानसिक योग्यता आधारित 40 प्रश्न सम्मिलित होते हैं. मध्य विद्यालय विरजपुर में प्रश्न पत्र प्रारूप से परिचित कराने के लिए ली गयी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कक्षा पांच के सभी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप कलम भेंट किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामपुकार यादव, मो एन नैयर, भारतेंदु, वरीय शिक्षक समीर किशोर ने अपने-अपने विद्यालय में इन कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel