धरहरा. वृदांवन से पधारी कथावाचिका ब्रजप्रिया किशोरी जी ने श्रीमद् भागवत कथा क्या है और इसके सुनने से क्या फल प्राप्त होता है, इसका बखान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के आनंद स्वरूप पर प्रवचन करते हुए श्रद्धालुओं को बताया. प्रखंड के भलार गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व ठाकुर जी की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गयी. कथावाचिका ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण आनंद के स्वरूप हैं, जो उनका अनुश्रवण करता है, वह सदा आनंदित रहता है. भागवत कथा जिस स्थान पर होता है, वह स्थान पवित्र हो जाता है. भागवत कथा सुनने मात्र से जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. कथा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को कलशयात्रा की विशेषता बतायी और कहा कि कलशयात्रा के दौरान गंगाजल लेकर हम जिस भी स्थान से गुजरते हैं, वह स्थान गंगाजल की तरह पवित्र हो जाता है. इसलिए किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले कलशयात्रा निकाली जाती है. यह सुन पंडाल में उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालु राधे-राधे का जयघोष लगाने लगे. मौके पर अरविंद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, प्रो. ज्योति सिंह, चुत्रू सिंह, सूरज सिंह साजू, पियुष कुमार, सोनू सिंह, विकास सिंह, बंटी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. —————————————————- अखंड रामधुन के शुभारंभ पर निकली कलश शोभायात्रा धरहरा. प्रखंड के सारोबाग काली मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व 351 महिलाओं व कन्याओं ने मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा निमियाटोला होते हुए फुलका व सारोबाग गांव का भ्रमण करते हुए पुन: काली मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां आयोजन मंडली के अध्यक्ष परमानंद चौधरी, सचिन परशुराम चौधरी एवं कोषाध्यक्ष निर्जुल कुमार ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. रामधुन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है और श्रद्धालु रामधुन में पहुंच कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है