24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरबाड़ी की जमीन पर देवी मंदिर का दावा, दो गांवों के बीच हिंसक झड़प

Bihar Crime: महामदा पाटम गांव देर रात पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अपनी कारवाई कर रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Bihar Crime: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में मंदिर और ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ के साथ गांव में भी लोगों ने जमकर बवाल किया. महमदा गांव का लाइन काट कर लोगों ने हंगामा मचाया. इस दौरान घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. महामदा पाटम गांव देर रात पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अपनी कारवाई कर रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

एक पक्ष को कोर्ट से मिली जमीन

पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत नया राम नगर थाना क्षेत्र के महमदा पाटम गांव का है, जहां चैतीदुर्गा मंदिर और ठाकुड़बारी की जमीन को ले दो गांवों के बीच काफी पहले से विवाद चल रहा था. यह विवाद न्यायालय तक भी पहुंच गया था और न्यायालय के द्वारा गढ़ीरामपुर के लोगों को डिग्री मिल गई, जिसके बाद वहां चैती दुर्गा की प्रतिमा बैठनी बंद हो गई. देर रात विवाद उस समय बढ़ गया जब इस मंदिर में ठाकुरबाड़ी न्यास समिति राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही थी.

पांच जून को होना था प्रतिमा स्थापित

पांच जून को प्रतिमा बैठाई जानी है. इसके लिए मंदिर का गेट व दीवार बनायी जा रही थी और उस गेट की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद दोनों गांव के बीच विवाद काफी बढ़ गया और देखते देखते दोनो ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पे लाठी डंडा चल गया. हद तो तब हो गई जब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष भी असामाजिक तत्वों ने महमदा गांव में उत्पात मचाया. एसपी के नेतृत्व में मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच मामला को शांत करवाया. गांव में गोली चलने की बात भी आई पर पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

देवी स्थान के साथ हुआ दुर्व्यवहार

स्थानीय लोगों का कहना है कि चैती दुर्गा की प्रतिमा बैठने वाले आसन को भी बाहर फेंक दिया, इसमें गांव के ही तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल पूरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि महमदा और गढ़ी रामपुर दो गांवों के बीच ठाकुड़ बारी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और वहां ठाकुड़बारी निर्माण को ले बनाए गए दीवार को कुछ असामाजिक लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल मामला शांत है. दोनो गांव के लोगों से अपील है कि कानून को हाथ में न लें.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel