Bihar Flood Alert: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी ने मुंगेर जिले के दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. खासकर नाकी पंचायत के जागीर और लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत के भदौरा, अग्रहण पंचायत के मंझगांय, मंझगायडीह, सठबिग्घी और तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर जैसे गांवों में पानी खेतों के बाद अब लोगों के घरों की ओर बढ़ने लगा है.
धान की फसलें जलमग्न, रोपनी वाले खेतों में घुसा पानी
गांव के किसानों ने बताया कि गंगा में जलस्तर के बढ़ने से खेतों में लगी धान की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं. वहीं जिन खेतों में अभी तक रोपनी नहीं हो सकी थी, वहां पानी भर गया है, जिससे मौसमी कृषि चक्र पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
चौर की सड़क पर चढ़ा पानी, गांवों में बढ़ा संकट
भदौरा गांव की चौर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. ग्रामीणों में हड़कंप है क्योंकि कुछ घरों के पास तक पानी पहुंच चुका है. अगर जलस्तर में जल्द कमी नहीं आई, तो गांवों में पानी घुसने की आशंका जताई जा रही है.
पशुचारे की किल्लत से मवेशीपालक बेहाल
सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो पशुपालन पर निर्भर हैं. खेतों में पानी भर जाने से मवेशियों के लिए चारा जुटाना मुश्किल हो गया है. भदौरा के लक्ष्मण कुमार सिंह और मंझगांय के राम गुलाम सिंह ने बताया कि जलस्तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो चारा की पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी.
प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल, राहत कार्य नहीं शुरू
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की राहत या बचाव की पहल नहीं की गई है. बाढ़ से निपटने के लिए न नाव की व्यवस्था है, न ही चारा वितरण की योजना. लोग खुद ही किसी तरह मवेशियों और फसलों को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
Also Read: ज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या