23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: एक गलती पड़ी शिक्षक को भारी, लाखों की हो गयी साइबर ठगी

Bihar News: बिहार सरकार तथा साइबर पुलिस के लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के बाद भी पढ़े लिखे लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. पैसों के लालच में आये दिन पढ़े लिखे लोग भी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं.

Bihar News: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले के साइबर थाने में धरहरा निवासी एक शिक्षक ने लिखित आवेदन देकर साइबर ठगी का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर उनसे 7.50 लाख रुपए साइबर ठगी हुई है. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 25 में उसे ऑनलाइन फेसबुक पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट का रिक्वेस्ट आया. फेसबुक पर रिक्वेस्ट करने वाले से व्हाटसएप पर कान्टैक्ट के बाद उसने 20 हजार रुपया शेयर मार्केट में लगाया. इन्वेस्टर ने पन्द्रह दिन बाद उसे 21500 रुपया वापस कर दिया. भरोसा होने के बाद उसने बड़ी रकम शेयर मार्केट में लगाने का मन बनाया.

शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव

शिकायत में कहा गया है कि रकम ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं होने पर शिक्षक ने बैंक जाकर अपने एकाउंट से दो बार में 7.50 लाख रुपए शेयर मार्केट में लगाने के लिए इन्वेस्टर को ट्रांसफर किया. एक बार 4 लाख तथा दूसरी बार 3.50 लाख रुपया इन्वेस्टर के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया. शिक्षक को यह बात तब पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है जब फ्रॉड के द्वारा उसका फोन नहीं उठाया जाने लगा. इसके बाद शिक्षक ने साइबर थाने में साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.

फर्जी एकाउंट निकला

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी शिया भारती बताती है कि पीड़ित की शिकायत पर जब बैंक से एकाउंट में ट्रांसफर हुए राशि की छानबीन की गई. छानबीन के दौरान जिस एकाउंट पर राशि ट्रांसफर हुआ था वह फर्जी निकला. फर्जी आईडी के आधार पर पर बैंक एकाउंट खोलने के मामले में साइबर थानाध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. साथ ही बताया कि ऐसे मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. थोड़े से पैसों के लालच में फंस लोग अक्सर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel