24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में होगी AI की पढ़ाई, इस विश्वविद्यालय को मिली कोर्स शुरू करने की मंजूरी

Bihar News: इस दौर में पढ़ाई का स्तर भी काफी बदल गया है. सिलेबस की पढ़ाई के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई भी छात्रों के लिए काफी जरूरी हो गई है. ऐसे में अगर आप भी तकनीक के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो अब मुंगेर विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.

Bihar News: पटना. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ने के लिए अब बिहार के बच्चों को बाहर जाने की जरुरत नहीं रहेगी. इसकी पढ़ाई अब बिहार में भी होने जा रही है. अब आप बिहार में ही रहकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं. बिहार के एक विश्वविद्यालय में जल्दी ही इसकी पढ़ाई शुरू भी करवाई जाएगी. इसकी स्वीकृति प्रदान हो गई है. बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है. अब आप यहां एडमिशन लेकर इस विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं.

2023 से ही इसे लेकर किया जा रहा था प्रयास

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान दिसंबर 2023 में ही मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति ने इसकी पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की थी. तब से इस दिशा में प्रयास हो रहे थे. इस कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा एक संस्थान से संपर्क किया गया था. संस्थान के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने की सहमति जताई गई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा पाठ्यक्रम शुल्क संरचना आदि तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया गया था. राजभवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है. अब इसे उच्च शिक्षा निदेशालय को भी भेज दिया गया है.

जल्द शुरू होगी पढ़ाई

राजभवन के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई को लेकर स्वीकृति दे दी गई है, परंतु अभी भी उच्च शिक्षा निदेशालय से सहमति प्राप्त होना बाकी है. यहां से सहमति होते ही विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसके तहत विद्यार्थियों को न केवल एआई की शिक्षा दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही वेब डिजाइनिंग, ई-मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस इत्यादि की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा शुल्क संरचना तैयार कर राजभवन भेजा गया था. इसे राज भवन ने स्वीकृति देकर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि जैसे ही शिक्षा निदेशालय की तरफ से अनुमोदन मिलेगा इसके उपरांत विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel