Bihar News: मुंगेर में इलेक्ट्रिक वाहनों को चांर्जिंग की सुविधा मिलेगी. यह फैसला नगर निगम की बैठक में ली गई. सोमवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. इस बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित समेत अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्तावित एक दर्जन से अधिक एजेंडों को स्वीकृति प्रदान की गई.
इन एजेंडों पर लगी मुहर
इन एजेंडों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए शहर में चार्जिंग प्वाइंट बनाने, शहर में विकास चौक बनाने तथा हर वार्ड में दो-दो प्याऊ लगाने समेत अन्य योजनाएं भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बैठक में सदस्यों ने शहर के एक चौक को विकास चौक के रूप में विकसित करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही शहर के किस चौक-चौराहा पर विकास चौक को विकसित किया जायेगा, इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
अगली बैठक में चार्जिंग शुल्क का निर्धारण
चर्चा के बाद अधिकारियों को एक चौक को ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया है. वहीं, शहर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए 25 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है. नगर निगम की टीम पहले सभी स्थलों का जांच करेगी. इसके बाद अगली बैठक में स्वीकृति प्रदान करते हुए चार्जिंग प्वाइंट के लिए चार्जिंग शुल्क का निर्धारण किया जायेगा. इस बैठक में सदस्यों ने नगर निगम के खराब पड़े सफाई उपकरण ट्रैक्टर, जेसीबी की मरम्मत कराने, शहर के बड़े नालों की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने का फैसला लिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट
बता दें कि शहर में जिन स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जायेगा, उसमें शहर के सितारिया पेट्रोल पंप के समीप, बैद्यनाथ बालिका हाई स्कूल के सामने, बिंदवाड़ा मोड़, पांच नंबर गुमटी, पूरबसराय डीएभी के समीप, मिर्ची तालाब सहित अन्य स्थानों की पहचान की गई है.
इसे भी पढ़ें: संसद में गूंजा पटना से इन 2 राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब