23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: बिहार के इस जिले में 16 दिनों के अंदर पुलिस पर तीसरा अटैक, 4 सिपाही जख्मी

Bihar Police: जिले में 16 दिनों के दौरान पुलिस टीम पर तीसरी बार हमला है. इस हमले में एक एएसआइ की जान चली गई और आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.

Bihar Police: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोती पुल पड़िया गांव में लूटपाट का आरोपित देवराज कुमार उर्फ देबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम हटाने गई पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया. इसमें दो महिला सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमला को लेकर बरियारपुर थाना में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें 25 लोगों को नामजद और 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि सोती पुल गांव के स्व. धनंजय यादव के पुत्र देवराज उर्फ देबु एक मामले में आरोपित है. बरियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपित के स्वजन ने सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर महिलाएं व पुरुषों ने अभद्र व्यवहार करते हुए पथराव कर दिया. इधर, स्वजन संजय यादव ने पुलिस पर बल पूर्वक महिलाओं, बच्चों तथा पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट और घर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में सारिका कुमारी, रीना देवी, जुली राज, निलू कुमारी, निकिता कुमारी, निखिल कुमार, कुमोद कमार, पवन कुमार, धनराज कुमार व रितिक राज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

महिला पुलिसकर्मी का सिर फटा

सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि रात में बरियारपुर थाने की पुलिस ने पड़िया गांव में छापामारी कर वारंटी देवराज कुमार उर्फ देबू को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. इसी दौरान सूचना मिली कि बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को स्वजन और ग्रामीणों ने जाम कर दिया है. सूचना पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे. जाम कर रहे लोगों समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे, तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम पर सभी ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी का सिर फट गया. वहीं, महिला सिपाही केशरी कुमार, सिपाही विनोद कुमार व नवोद कुमार जख्मी हो गए.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel