Bihar News: सुल्तानगंज से देवघर जा रहे बाइक सवार दो श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. मुंगेर में संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक कांवरिये की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. बाइक पर सवार होकर दोनों देवघर जा रहे थे. सोमवार को जल अर्पण के लिए निकले शिवभक्तों की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. एक कांवरिया की मौत मौके पर ही हो गयी.
कटिहार के श्रद्धालु की मौत
बाइक सवार कांवरियों को सामने से आ रही एक अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी. हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान गोपाल ठाकुर (पिता ईश्वर ठाकुर), ग्राम रामनगर नरैया, प्रखंड समैली, जिला कटिहार के रूप में हुई है. वहीं बाइक पर ही सवार होकर जा रहे घायल कांवरिया की पहचान राजकिशोर मंडल (उम्र 50 वर्ष), पिता स्वर्गीय वीरंची मंडल, ग्राम सिमरा टिका पट्टी, पूर्णिया के रूप में हुई है.उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहत इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
ALSO READ: सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर दुकानदारों और श्रद्धालुओं में जमकर चले लाठी-डंडे, चार लोग गिरफ्तार
ग्रुप जा रहा था बाबाधाम, सामने से तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
दोनों कांवरिया आपस में रिश्तेदार के मित्र बताए जाते हैं तथा तीन मोटरसाइकिलों के ग्रुप में बाबाधाम जा रहे थे. टक्कर मारने वाली अर्टिगा गाड़ी को संग्रामपुर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.
अधूरी रह गयी यात्रा
मृतक गोपाल ठाकुर अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. ग्रुप में देवघर जा रहे कांवरियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और अपनी यात्रा को वहीं रोकते हुए मृत कांवरिया के साथ पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर रवाना हो गए.