24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: घर बैठे-बैठे ऐप पर हाजिरी लगा देते थे मास्टर साहब, पासपोर्ट साइज फोटो से हो रहा था खेला!

Bihar Teacher: मुंगेर जिले में एक शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए हैं. ऐप पर हाजिरी बनाने का उन्होंने एक ऐसा जुगाड़ निकाला है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आरोपी शिक्षक घर बैठकर अपनी हाजिरी लगा देते थे. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Teacher: “तुम डाल-डाल, हम पात-पात” मुहावरे को बिहार के मुंगेर जिले के एक शिक्षक चरितार्थ करते नजर आए. दरअसल, मुंगेर में एक शिक्षक की फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आते थे, लेकिन उनकी हाजिरी हरदिन लग रही थी. शिक्षा विभाग लगातार धोखाधड़ी को रोकने के लिए नए-नए तरीके लाता है. इसी क्रम में ई-शिक्षाकोष ऐप को भी अपडेट किया गया है. इसके बावजूद भी शिक्षकों ने फर्जी उपस्थिति बनाने का तरीका ढूंढ लिया. शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो मामला सही पाया गया. अब विभाग ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.

टोला सेवक से बनवाता था हाजिरी

दरअसल, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के दुलारपुर गांव के मिस्त्री टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर स्कूल नहीं आने का आरोप है. लेकिन, उनकी हाजिरी स्कूल से जुड़े टोला सेवक द्वारा दर्ज कराई जा रही थी. जांच में पता चला कि ई-शिक्षाकोष एप पर गलत तरीके से फोटो अपलोड की गई है. आरोपी शिक्षक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. दरअसल, सभी शिक्षकों को स्कूल के कैंपस से सेल्फी लेकर ई-शिक्षाकोष एप पर अपलोड करते हुए हाजिरी बनानी है. शिक्षा विभाग ने इस तरह का फैसला इसलिए लिया ताकि स्कूल से दूर बैठकर शिक्षक हाजिरी न बना सके. लेकिन, शिक्षकों ने इसका भी काट निकाल लिया है.

इस तरह बनाता था हाजिरी

जांच में मामला सही पाए जाने के बाद मुंगेर डीईओ को विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है. ई-शिक्षाकोष के तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि आरोपी शिक्षक स्कूल में ही अपना पासपोर्ट साइज फोटो रखता था. जब वह स्कूल नहीं आता था तो आरोपी टोला सेवक उसी पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन कर अपलोड कर देता था. इस तरह उसकी फर्जी हाजिरी बन जाती थी. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी हैरान हो गया. शिक्षा विभाग ने ऐसा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ALSO READ: ई बिहार है भैया… शादी के कार्ड पर लिखा “TRE4 Applicant”, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel