धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों में एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा अब भी मौत से जूझ रहा है. मृतक युवक ईटवा रंगनीडीह गांव निवासी विनोद राम का 26 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. सूरज की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. इलाके में शोक की व्याप्त हो गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूरज दो बेटियों का पिता था और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी. उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. विदित हो कि शुक्रवार को सूरज अपने एक दोस्त मिथिलेश कुमार के साथ बाइक से बंगलवा से ईटवा स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ईटवा मुसहरी के पास बाइक असंतुलित होने के कारण दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने जहां मिथिलेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, पर सूरज को मृत समझकर घटनास्थल पर ही छोड़ दिया था. सूरज को सड़क किनारे जख्मी अवस्था में पड़ा देख श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हिमांशु कुमार रंजन ने अपने वाहन से सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती करवाया, जहां उसकी सांस चल रही थी. दोनों जख्मी युवक की नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान ही सूरज की मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है