तारापुर. ऑर्किड्स इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर के प्रांगण में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार ने की. जबकि कार्यशाला का मुख्य विषय था क्लासरूम मैनेजमेंट. जिसका उद्देश्य शिक्षकों को वर्ग कक्ष में बच्चों के समुचित देखभाल, अनुशासन एवं उनके मनोवैज्ञानिक पहलुओं को समझने को लेकर प्रशिक्षित करना था. कार्यशाला में बतौर मुख्य प्रशिक्षक सह शिक्षाविद डाॅ अलका झा ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में छह घंटे तक प्रेम, संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ रखना प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका का नैतिक कर्तव्य है. केवल किताबी ज्ञान देना पर्याप्त नहीं, बल्कि बच्चों की बोरियत को दूर करने को लेकर उन्हें खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियों और व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना आवश्यक है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावशाली कक्षा प्रबंधन से न केवल पढ़ाई बेहतर होती है, बल्कि छात्र-छात्राओं के भीतर आत्मानुशासन, सहयोग भावना और सीखने की रुचि भी विकसित होती है. अंत में प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र शिक्षकों की कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं और विद्यालयी शिक्षा को नई दिशा प्रदान करते हैं. मौके पर कुणाल के अलावे वरिष्ठ शिक्षक रवि सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है