27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल अस्पताल का दोनों लिफ्ट खराब, रोगी व परिजन परेशान

मुंगेर सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का चार जून को ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया था, लेकिन उनके निरीक्षण के दो दिन बाद ही अस्पताल में लगे दोनों लिफ्ट खराब हो गया.

बड़े बर्तनों में खाना लेकर सीढ़ी से ही वार्ड पहुंची जीविका दीदी

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का चार जून को ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया था, लेकिन उनके निरीक्षण के दो दिन बाद ही अस्पताल में लगे दोनों लिफ्ट खराब हो गया. इस कारण मरीज व उनके परिजन के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है, जबकि सबसे अधिक परेशानी तो मरीजों को खाना देने आयी जीविका दीदी को उठाना पड़ रही है. जिसे बड़े बर्तनों में मरीजों के लिये खाना लेकर सीढ़ी से ही दूसरे तल पर जाना पड़ रहा है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 व 5 जून को मुंगेर सदर अस्पताल में थे. उनके मॉडल अस्पताल निरीक्षण के बाद अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्डों को यहां शिफ्ट करना शुरू कर दिया. जिसमें पुरुष मेडिकल व सर्जिकल वार्ड को मॉडल अस्पताल के दूसरे तल पर शिफ्ट भी कर दिया गया है. जहां मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त वार्ड के सामानों को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे अब मॉडल अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

दो दिन में ही बंद हुआ दोनों लिफ्ट

शनिवार को बकरीद को लेकर अस्पताल में ओपीडी सेवा सहित सभी कार्यालय अवकाश के कारण बंद रहे, लेकिन शनिवार को भी वार्डों को शिफ्ट करने का कार्य चलता रहा. इस बीच शनिवार को मॉडल अस्पताल में लगा दोनों लिफ्ट अचानक खराब हो गया, जबकि सीढ़ी की ओर से जाने वाले रास्ते में भी ताला लगा रहा. इस बीच लिफ्ट खराब हो जाने और सीढ़ी पर ताला लगा होने के कारण मरीज बाहर ही खड़े रह गये. इस बीच अवकाश के कारण अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक भी अस्पताल में नहीं थे और उनका कार्यालय भी बंद था. इसके बाद इसकी सूचना सीएस डाॅ ध्रुव कुमार को दी गयी. इसके बाद मॉडल अस्पताल के सीढ़ी की ओर जाने वाले गेट का ताला खोला गया. जिससे मरीज के परिजन दूसरे तल पर जा पाये.

परेशान रहे मरीज, परिजन व स्वास्थ्यकर्मी

मॉडल अस्पताल का दोनों लिफ्ट खराब हो जाने के बाद एक ओर जहां मरीज के परिजन अपने मरीजों को जांच के लिये लेकर जाने में परेशान रहे. वहीं वार्ड शिफ्ट करने में लगी परिचारिकाओं को सामान लेकर दूसरे तल पर जाने में भी परेशानी हुई. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी मरीजों को खाना देने पहुंची जीविका दीदियों को उठानी पड़ी. जिसे बड़े बर्तनों में मरीजों के लिये खाना लेकर सीढ़ी से ही दूसरे तल पर जाना पड़ा. इस दौरान कई मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को इसके लिये तकनीशियन को रखना चाहिए, ताकि लिफ्ट को ठीक किया जा सके. दूसरे तल से मरीज को सीढ़ी से नीचे जांच के लिये लाना मुश्किल है. हालांकि, देर शाम तक मॉडल अस्पताल में लगा लिफ्ट ठीक नहीं हो पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel