– घटनास्थल से लोडेड पिस्टल बरामद, दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
धरहराधरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर स्थिल भलार दुर्गा स्थान के पीछे शुक्रवार को साली से हुई छेड़खानी विवाद को सुलझाने गये जीजा 34 वर्षीय निवास कुमार को कुछ आपराधिक तत्वों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियापुर का रहने वाला है. इस विवाद में मारपीट करने वाला बड़ी गोविंदपुर निवासी कुणाल कुमार भी घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. जबकि घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया गया. गंभीर रूप से घायल निवास कुमार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियारपुर निवासी निवास कुमार पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है. उसकी शादी बड़ी गोविंदपुर निवासी स्व.रामदेव यादव की पुत्री से हुई है. उसकी छोटी साली के साथ ससुराल का एक युवक कुणाल कुमार ने छेड़खानी किया. साली के साथ हुई छेड़खानी विवाद को सुलझाने वह स्कूटी से शुक्रवार की सुबह दशरथपुर स्थित भलार दुर्गा स्थान के पीछे पहुंचा. जहां पर कुणाल अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था. इसी दौरान दोनों में बहस हुआ और मारपीट होने लगा. चाकू से प्रहार कर निवास बुरी तरह से घायल हो गया. जबकि कुणाल भी घायल भी घायल हो गया. सूचना पर धरहरा थाना पुलिस पहुंची तो वहां से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया.
सदर अस्पताल में चल रहा घायल निवास का इलाज
घायल निवास का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल मुंगेर में इलाज चल रहा है. घायल निवास ने बताया कि उसके ससुर स्व.रामदेव यादव की छोटी पुत्री यानि उसकी साली को स्थानीय कुणाल कुमार 5 साल से शादी करने का दबाव डालते हुए टार्चर करता था तथा छेड़खानी करता था. इसके लेकर कई बार विवाद भी हुआ. मामला महिला थाना में लंबित है.कहते हैं थानाध्यक्ष
धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से ही दोनों को हिरासत में लिया. घायल निवास का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि कुणाल मामूली रूप से घायल है, जिसे इलाज के बाद थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है