23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : कच्ची कांवरिया पथ में सड़क पर बंधे मवेशियों को हटाया, बालू बिछाने का कार्य प्रारंभ

आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ हो गयी है.

संग्रामपुर. आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ हो गयी है. प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ को दुरुस्त कर बालू बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस कार्य के लिए पूर्व में ही खैरा मोड़, कुमरसार, जनकपुर सहित कई स्थानों पर बालू डंप कर रखा गया था. शुक्रवार को बांका पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता की निगरानी में जेसीबी मशीन से बालू बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. प्रखंड के खैरा के समीप बालू बिछाव का कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को कांवरिया पथ पर बांध कर रखने से कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो गया. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद ग्रामीण पशुओं को हटाने को तैयार नहीं थे. स्थिति को देखते हुए कनीय अभियंता ने तारापुर एसडीओ राकेश रंजन को सूचित किया. जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर संग्रामपुर थाना की पुलिस एवं सीओ खैरा गांव पहुंची और कांवरिया पथ में बंधे मवेशियों को पथ से हटाया. कनीय अभियंता ने बताया कि बालू बिछाने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा और बारिश नहीं हुई तो बालू पर पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा, जिससे कांवरियों को पैदल यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel