मुंगेर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने पीएनबी चौक से आजाद चौक तक नाले का गंदा गाद निकाल कर सड़क किनारे जमा कर दिया. लेकिन बारिश होने पर दुकानदार और राहगीरों की फजीहत हो गयी. क्योंकि सड़कों पर नाला से निकला गाद बारिश के पानी में बह कर पूरे सड़क को अपने गिरफ्त में ले लिया. बताया जाता है कि पीएनबी चौक से आजाद चौक तक कई प्रमुख दुकान व प्रतिष्ठान है. बैंक और नाश्ते की दुकान है. जबकि सड़क के दोनों किनारे दर्जन भर फास्ट फूड का ठेला लगता है. जहां पर शाम के समय सैकड़ों की संख्या में लोग नाश्ता करने के लिए पहुंचते है. सोमवार को रूक-रूक कर दिन भर बारिश हुई. लेकिन शाम के समय जमकर बारिश हुई. जिसके कारण सड़क पर चारों ओर कीचड़ और गंदगी छा गया. जिसके कारण उस होकर गुजरना मुश्किल हो गया. विदित हो कि नगर निगम के सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की. उससे निकला गंदा गाद को सड़क किनारे इस बारिश के मौसम में सुखने को छोड़ दिया. जब मंगलवार की शाम जमकर बारिश हुई तो नाले से निकला गंदा गाद सड़कों बिखर गया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब भी नाले की सफाई की जाती है तो उसे एक-एक सप्ताह तक यूं ही छोड़ दिया जाता है. मंगलवार की शाम इस सड़क की जो स्थिति रही, उससे दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गयी. नगर निगम को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है