24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में CBI की रेड, 1.45 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

CBI Raid In Munger: मुंगेर में CBI की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.45 करोड़ रुपये के गोवा बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया. CBI की जांच में आरोपी की संलिप्तता पाए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई.

CBI Raid In Munger: मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लौना परसा गांव में बुधवार को CBI गोवा की टीम ने एक बड़ी छापेमारी की और इलाहाबाद बैंक गोवा शाखा में हुई 1.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गोवा ले जाया गया.

धोखाधड़ी मामले की जांच

2018 में इलाहाबाद बैंक गोवा शाखा में 1.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. CBI ने मापूसा एडीजे स्पेशल कोर्ट में केस संख्या 1/24 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें IPC की धारा 120B, 420, 467, 468, और 471 के तहत पंकज सिंह को मुख्य अभियुक्त बताया गया है.

गिरफ्तारी की कार्रवाई

CBI ने आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि के बाद बुधवार को छापेमारी की और पंकज सिंह को तारापुर थाना क्षेत्र के लौना परसा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पंकज को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मुंगेर कोर्ट में पेश किया गया.

सीबीआई की गोवा यात्रा

पंकज सिंह को कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम अपनी कस्टडी में लेकर गोवा चली गई. CBI के अधिकारियों ने इस मामले पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया, लेकिन यह कार्रवाई उनके लिए एक अहम कदम मानी जा रही है.

ये भी पढ़े: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

मुलायम साक्ष्य के बीच कड़ी कार्रवाई

CBI की इस कार्रवाई से मुंगेर और आसपास के क्षेत्रों में हलचल मच गई है. इससे पहले भी इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन पंकज सिंह की गिरफ्तारी ने जांच को नया मोड़ दिया है. CBI अब आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel