जमालपुरएक तरफ प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार सतर्कता बरतने का आदेश दे रहा है और वैज्ञानिक तथा तकनीकी अनुसंधान पर जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक गार्ड की हत्या की घटना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक जमालपुर के मुख्य डाकघर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है. जिसके कारण ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के इस अत्यंत महत्वपूर्ण चौक पर सुरक्षा में सेंध की संभावना बनी रहती है.
24 अक्टूबर 2022 को नाइट गार्ड श्याम देव की हुई थी गला रेत कर हत्या
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित में पोस्ट ऑफिस में काउंटर के निकट 24 अक्टूबर 2022 की मध्य रात्रि एमटीएस नाइट गार्ड श्याम देव प्रसाद की गला रेट कर हत्या कर दी गई थी. नाइट गार्ड शेखपुरा जिला के हरियाली थाना अंतर्गत वृंदावन हजरतपुर का निवासी था. उसकी हत्या के उपरांत हत्यारे ने पोस्ट ऑफिस परिसर के लॉकर को तोड़ने का भी प्रयास किया था. हालांकि इसमें अपराधियों को सफलता नहीं मिला, परंतु संदेह व्यक्त किया गया कि लाकर तोड़ने का विरोध करने पर बदमाशों ने नाइट गार्ड की गला रेट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी कुंती देवी के बयान पर ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.पुलिस ने भी कई बार सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की
नाइट गार्ड की हत्या के बाद पुलिस को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने पोस्ट ऑफिस प्रबंधन के साथ पुलिस अधीक्षक को भी जमालपुर के पोस्ट ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर पत्राचार किया था है. हालांकि हत्या की इस बुद्धि को सुलझाने में पुलिस सफल रही थी, परंतु इस घटना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक जमालपुर के इस मुख्य डाकघर में सीसीटीवी नहीं लगाया जा सका है. ईस्ट कॉलोनी के वर्तमान थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने भी बताया की गस्ती के दौरान पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर को कार्यालय परिसर सहित आसपास की सुरक्षा के ख्याल से सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है. जबकि कार्यकारी पोस्ट मास्टर विजय कुमार ने बताया कि अबतक पोस्ट ऑफिस कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है