मुंगेर
. किला परिसर में गुरुवार महिला के गले से चेन स्नेचिंग के प्रयास के मामले सामने आने पर जिस उच्चकों पर नजर रखने के लिए किला के दोनों द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया था. इसके बावजूद शनिवार को उसी अतिसुरक्षित किला क्षेत्र से उच्चकों ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. इस घटना के बाद किला क्षेत्र की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बाइक सवार दो उचक्के महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार : किला परिसर में पुलिस पेट्रोलिंग और किला के पूर्वी व दक्षिणी द्वार पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार की शाम लगभग 6 बजे समाहरणालय के समीप शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू पार्क और सूचना भवन के बीच मोटर साइकिल सवार दो उच्चक एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार हो गये. महिला बेलन बाजार की रहने वाली बतायी जा रही है. जो बबुआ घाट पर गंगा में डूबते हुए सूर्य का नजारा और गंगा के बढते जलस्तर को देखने आई थी. उच्चकों ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर कोतवाली थाना पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.बोले थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंच कर मामले की छानबीन की. पीड़ित महिला बेलन बाजार की रहने वाली है और बबुआ घाट से लौट कर अपने घर जा रही थी. अभी पीड़िता का आवेदन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.किला के दोनों द्वार पर पुलिस मुश्तैद, बावजूद भाग निकले उच्चके
मुंगेर.
किला के पूर्वी द्वार पर गुरुवार को दो महिला से मोटर साइकिल सवार उच्चकों ने चेन स्नेचिंग का प्रयास किया था. चेन स्नेचिंग हुआ या नहीं, यह तो दोनों महिला ही बता सकती है. लेकिन जिन महिलाओं से चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया था. उसमें एक प्रोवेशन न्यायिक पदाधिकारी थी. जिसकेे बाद पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने किला के दोनों पूर्वी व दक्षिणी द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया. जिसे किला के अंदर आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखना था. यातायात डीएसपी प्रभात रंजन, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी शुक्रवार को दोनों स्थानों पर पहुंच कर खूब संदिग्धों की जांच की. लेकिन शनिवार को उनकी जांच व सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए उच्चका एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है