हवेली खड़गपुर. व्यापारिक हितों की रक्षा एवं सामाजिक समर्पण के कार्यों के लिए खड़गपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया. खड़गपुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सक्रिय सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और स्मारिका प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रवि शंकर एवं शरण पाहूजा ने किया. मौके पर चैंबर के खड़गपुर शाखाध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि खड़गपुर शाखा के सभी सदस्य लगातार संगठनात्मक कार्यों, व्यापारिक संवाद, सामाजिक दायित्वों और स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को समाधान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. रवि शंकर ने बताया कि शाखा के समस्त सदस्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसे उनके पंजीकृत विवरण के अनुसार सौंपा जाएगा. उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे समय पर अपनी शाखा से संपर्क कर इन दस्तावेजों को प्राप्त करें. सम्मान समारोह से न केवल स्थानीय व्यापारियों का उत्साहवर्धन हुआ, बल्कि संगठन की सुदृढ़ता और पारदर्शिता का भी परिचय मिला. इस दौरान शाखा अध्यक्ष अंजनी ठाकुर, सचिव नीरज कुमार, उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, कानूनी सलाहकार डॉ सुरेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मो नौशाद, जनार्दन सहित अन्य सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है