तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों तीर्थ यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है. केसरिया रंगों में रंगा कांवरिया मार्ग सामाजिक एकता एवं समरसता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. कांवरिया मार्ग में चल रहे कांवरिया बगैर किसी भेदभाव के बोल बम के उद्घोष के साथ देवघर की ओर निरंतर बढते जा रहे हैं. इस वर्ष कांवरिया प्रशासनिक व्यवस्था देख काफी संतुष्ट दिख रहे हैं. लेकिन दुकानदारों द्वारा कांवरियों से चाय एवं बोतल बंद पानी की अधिक कीमत ले रहे हैं. गोगचक धर्मशाला में विश्राम कर रहे कहलगांव के कांवरियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में जो व्यवस्था की है, वह काबिले तारीफ है. लेकिन छोटा आरओ लगाये जाने से सभी कांवरियाें को पानी मिलना मुश्किल है. प्रशासन को चाहिए कि धर्मशाला में एक आरओ प्लांट की व्यवस्था करें. ताकि अधिक से अधिक कांवरियों को शुद्ध पेयजल मिल सके. कोलकाता के राजन सरकार एवं अभिनव बम ने बताया की पिछले पांच साल से बाबा को जलाभिषेक करने देवघर जा रहे हैं. पूर्व में इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं होती थी. लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. बातचीत के क्रम में राधा बम, रामजी बम, सुनीता बम ने बताया कि पथ के दुकानदार बोतल बंद पानी एवं चाय की अधिक कीमत ले रहे हैं. बहरहाल श्रावणी मेला पूरे परवान पर है. कांवरिया अपनी धुन में बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है… महामंत्र का जाप करते हुए पूरे उत्साह के साथ देवघर की ओर बढे़ जा रहे है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है