धरहरा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के श्रेणी तथा विकसित बिहार बनाने के लिये काम कर रहे है. जिससे बिहार विकास के पथ पर प्रतिदिन नया इतिहास रच रहा है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जनसंवाद के दौरान कही. केन्द्रीय मंत्री सह सांसद ने गुरूवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के लिए धरहरा के प्राचीन शक्तिपीठ काली स्थान मंदिर में माथा टेका. जिसके बाद उन्होंने धरहरा दक्षिण पचायत के औड़ाबगीचा, अमारी, पचरूखी पंचायत सरकार भवन तथा भलार गांव में जाकर लोगों की समस्या की जानकारी ली. जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने काली मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं रंगमंच बनाने, किसानों की सुविधा के लिये कोल्ड स्टोर बनाने एवं धरहरा रेलवे स्टेशन पर डाउन राजेन्द्रनगर-बांका इंटरसिटी, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस तथा दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की. साथ ही धरहरा रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किये जाने की मांग की. मौके पर जदूय जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश महासचिव सौरव निधि, मुंगेर महापौर कुमकुम देवी, जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी, अनुज सिंह, बबीता राय मंडल, कैलाश सिह, ललन कुमार यादव, दीनबंधु सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है