22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी महोत्सव को लेकर बच्चों ने निकाली कांवर यात्रा

श्रावणी पर्व को लेकर बच्चों ने निकाली कांवर यात्रा

जमालपुर. सरस्वती शिशु मंदिर, जमालपुर में श्रावण माह के पावन अवसर पर शनिवार को भव्य श्रावण महोत्सव एवं कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और श्रद्धाभाव के साथ जल लेकर विद्यालय से निकले. भक्ति गीतों, बोल बम के जयघोषों एवं डमरू की ध्वनि से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. विद्यालय से जल लेकर बच्चों ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया एवं पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय वंदना स्थल पर भोले बाबा और माता पार्वती के रूप में सजे बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्या किरण कुमारी ने कहा कि श्रावण मास आत्मिक शुद्धि और भगवान शिव की उपासना का महीना है. बच्चों ने इस कावड़ यात्रा में अनुशासन, भक्ति और संस्कृति का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया. इस प्रकार के आयोजन बच्चों के चरित्र निर्माण और भारतीय परंपरा से जोड़ने का माध्यम हैं. जैसे आयोजन बच्चों को संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी सिखाते हैं. विद्यालय की मीडिया प्रभारी दीपा कुमारी ने बताया कि कावड़ यात्रा के माध्यम से बालकों में शिव भक्ति के प्रति लगाव और सामूहिक कार्यों में सहभागिता की भावना उत्पन्न होती है. कार्यक्रम का समापन हर-हर महादेव के जयघोष एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel