एचडब्ल्यूसी की एएनएम सरस्वती कुमारी पर पूर्व में भी बिना सूचना के गायब रहने और फर्जी तरीके से एडवांस अटेंडेंस दर्ज कराने का लग चुका है आरोप
धरहरा.
29 जुलाई को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंगलवा में जहां विलंब से पहुंचने पर सीएचओ, एएनएम के वेतन एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. जबकि बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर वहां के डाटा ऑपरेटर के भी वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही तीनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को एचडब्ल्यूसी बंगलवा की सीएचओ पुष्पलता कुमारी सुबह 10.40 बजे एक मरीज के साथ केंद्र पर पहुंची थी. जबकि एएनएम सरस्वती कुमारी पूर्वाह्न 11.13 बजे केंद्र पर पहुंची. जबकि उक्त तिथि पर डाटा ऑपरेटर विवेक कुमार अनुपस्थित था. जिसे लेकर सीएचओ पुष्पलता कुमारी, एएनएम सरस्वती कुमारी और डाटा ऑपरेटर विवेक कुमार के वेतन पर रोक लगायी गयी है. साथ ही तीनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. विदित हो कि संबंधित एचडब्ल्यूसी की एएनएम सरस्वती कुमारी पूर्व में भी विवादों से घिरी रही है. उसपर पूर्व में भी बिना सूचना के गायब रहने और फर्जी तरीके से एडवांस अटेंडेंस दर्ज कराने का आरोप लग चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है