मुंगेर. हवेली खड़गपुर प्रखंड के धपरी गांव के पूरवारी बहियार में अड्डा को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इइलाजलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार को धपरी गांव निवासी संजय यादव व वृद्धावन कुमार पुरवाही बहियार में अपने-अपने खेत में धान रोपनी के लिए खेत को तैयार कर रहा था. दोनों का खेत अगल-बगल है. इसी दौरान अड्डा को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलौज होते हुए दोनों में मारपीट होने लगी. जब झगड़ा की सूचना दोनों के परिवार को मिला को तो दोनों तरफ से 50 की संख्या में लोग जमा हो गये और एक दूसरे पर लाठी, डंडा और खंती से प्रहार करना शुरू कर दिया. जिसमें एक पक्ष से वृद्धावन कुमार, शंकर यादव, रामाशंकर, हरिशंकर चारो भाई घायल हो गये. सभी का सर फट गया. जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी, भाई राजेश यादव, मुन्नु कुमार, सुंदर कुमार घायल हो गया. सभी का सर फट गया और अंदरूणी चोटे आई लगी है. जबकि झगड़ा छुड़ाने गया धपरी गांव निवासी भोला यादव भी घायल हो गया. सभी को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व संजय यादव ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष का अड्डा कट गया. उस दिन भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन ग्रामीणों ने झगड़ा को शांत करवा दिया था. हवेली खड़गपुर प्रखंड के धपरी गांव के पूरवारी बहियार में अड्डा को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार को धपरी गांव निवासी संजय यादव व वृद्धावन कुमार पुरवाही बहियार में अपने-अपने खेत में धनरोपनी के लिए खेत को तैयार कर रहा था. दोनों का खेत अगल-बगल है. इसी दौरान अड्डा को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलौज होते हुए दोनों में मारपीट होने लगी. जब झगड़ा की सूचना दोनों के परिवार को मिला को तो दोनों तरफ से 50 की संख्या में लोग जमा हो गये. एक दूसरे पर लाठी, डंडा और खंती से प्रहार करना शुरू कर दिया. जिसमें एक पक्ष से वृद्धावन कुमार, शंकर यादव, रामाशंकर, हरिशंकर चारो भाई घायल हो गये. सभी का सिर फट गया. दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी, भाई राजेश यादव, मुन्नु कुमार, सुंदर कुमार घायल हो गए. सभी का सिर फट गया और अंदरूणी चोटे आई लगी है. झगड़ा रोकवाने गए धपरी गांव निवासी भोला यादव भी घायल हो गया. सभी को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व संजय यादव ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष का अड्डा कट गया. उस दिन भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन ग्रामीणों ने झगड़ा को शांत करवा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है