24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 वर्षों के शासनकाल में सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यकों का किया उत्थान

20 वर्षों के शासनकाल में सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यकों का किया उत्थान

मुंगेर. जनता दल यू की ओर से रविवार को सोझीघाट के समीप एक भवन में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा है कि वर्ष 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लंबी लकीर खींची है. खासकर अल्पसंख्यकों के लिए कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मदरसों का आधुनिकीकरण, शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ, भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है. अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डु राइन ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उर्दू भाषा को सरकार के सभी विभागों में मान्यता देना, उर्दू अनुवादकों की बहाली, उर्दू शिक्षकों की बहाली, तालीमी मरकज की स्थापना, त्रिस्तरीय पंचायत में पसमांदा मुसलमान का समावेशन, अल्पसंख्यक वित्त निगम में ब्याज रहित सुविधा, प्रत्येक जिला में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना सहित कई ऐसी अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्य योजनाएं चलाकर अल्पसंख्यकों का उत्थान किया. जिलाध्यक्ष गुड्डू राईन ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के मुसलमान नीतीश कुमार को साथ देंगे और उनकी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 21 अगस्त को बापू सभागार पटना में मुंगेर से सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक सम्मेलन में शामिल होंगे. मौके पर जिला प्रवक्ता हारून रशीद, प्रदेश महासचिव इमाम मेहंदी, जसीमुद्दीन साहब, सैय्यदा हिना नाजनीन, पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, सैयद गुलाम सुभानी, रेमंड डेनियल, अनवर खान, शाइस्ता परवीन, फारूक अंसारी, जाकिर, जहांगीर, जुम्मन आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel